भाटागांव चौक, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, सरोना चौक, भनपुरी में नहीं रुकेंगी बसें
राजधानी में अब पहले की तरह कहीं भी और किसी भी वक्त में बसें नहीं रुकेंगी

रायपुर। राजधानी में अब पहले की तरह कहीं भी और किसी भी वक्त में बसें नहीं रुकेंगी। ये फैसला बस संचालकों की बैठक में लिया गया है। कारण है कि कहीं भी बस रोक देने से ट्रैफिक जाम होने की समस्या होती थी। जिसके कारण यह फैसला लिया गया है। बसों में चढऩे वाले लोग निर्धारित स्थान या बस स्टैंड से जाकर ही बसों में बैठ पाएंगे। भाटागांव बस स्टैंड से निकलने के बाद बसें कहीं भी रुक जाया करती हैं।
खासकर भाटागांव चौक, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा, सरोना चौक, भनपुरी, विधानसभा ब्रिज के नीचे। सवारियों के चक्कर में काफी देर तक बसें रुके रहती थीं। इससे आस-पास के लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। ट्रैफिक भी जाम हो जाया करता था। जिसके कारण बुधवार को बस संचालकों की ट्रैफिक पुलिस,लोनिवि अधिकारियों ने बैठक ली।
बैठक में फैसला लिया गया कि अब बसें इस प्रकार से नहीं रुक सकेंगी। ना ही कंडक्टर कहीं पर भी रोककर यात्रियों को बैठा सकेंगे। इसके अलावा ये भी निर्देश दिए गए हैं कि जो ट्रैवल एजेंट बस स्टैंड के बाहर बिना लाइसेंस के टिकट बेचते हैं। ऐसे काउंटर को प्रतिबंधित किया जाएगा। ऐसे लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि ये एक महीने के अंदर परिवहन विभाग से लाइसेंल ले लें। बैठक में सख्त लहजे में कहा गया है कि जो भी ट्रेवल एजेंट बिना लाइसेंस के टिकट बेचेगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही बस स्टैंड के परिसर में बसों के आने-जाने के टाइमिंग को लेकर बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सही करने के लिए शहर में एक और व्यवस्था भी की जा रही है।
इसके लिए बुधवार को लोनिवि और,नगर निगम की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण किया। पीली बिल्डिंग फाफाडीह के आस-पास, शंकर नगर अंडर ब्रिज के पास और अवंती बाई चौक के आस-पास की सडक़ों कौ चौड़ा किया जाएगा।


