पीजी सेमेस्टर की समय सारणी में परिवर्तन करने की मांग को लेकर बीयू का घेराव
बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा 4 जून को पीजी समेस्टर परीक्षा के लिए समय सारणी जारी की गई थी जो कि 19 जून से 6 जुलाई तक है

बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा 4 जून को पीजी समेस्टर परीक्षा के लिए समय सारणी जारी की गई थी जो कि 19 जून से 6 जुलाई तक है जिसमें छात्रों को कही 1 दिन का अंतराल तो कही बिना अंतराल के परीक्षा देना पड़ रहा था जिसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
पीजी कर रहे छात्रों के लिए ना तो पुनर्मूल्यांकन का प्रावधान है और ना हीं आरटीआई के माध्यम से निकाली गाई उत्तरपुस्तिका को पुन: जाँच कराने का प्रावधान है उस पर विश्वविद्यालय द्वारा इस तरह की समय सारणी जारी करने से पीजी के सभी विद्यार्थी आक्रोशित थे हमारी माँग थी की पीजी सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान हर विषय के अंतराल कम से कम दो से तीन दीनो का गैप होना चाहिए।
अपनी इन्हीं मांगों को लेकर डीपीविप्र महाविद्यालय और सीएमडी महाविद्यालय से आए सैकड़ों छात्रों ने आज बिलासपुर विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉक्टर इन्दु अनंत का घेराव किया गया ।
उनके समक्ष अपनी माँग रखी गयी मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल समय सारणी में परिवर्तन कर के 1 दिन के गैप के बजाएँ दो से तीन दिनों का गैप दिया गया।
आज साम या कल सुभा तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करने के आदेश दिए। घेराव करने वालों में विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी, विश्वविद्यालय सचिव मनीष मिश्रा,रौनक़ केसरी, यूपेश कुमार, बिका सोनकर, मनोज मेश्राम,आकाश पाण्डेय,विक्रांत जोशी, धनेश, आयुष, कमेश, अल्पेश, गुलस, विकाश विश्वकर्मा, श्रिजन, लीपिका आचार्य,नेहा शर्मा, हैपी जोशी, आकांशा जनोकर, काजल, निधि गुप्ता उपस्थित रहे।


