Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस के खाई में गिरते ही मची चीख पुकार

 कल सुबह घाटी में अनियंत्रित यात्री बस पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई

बस के खाई में गिरते ही मची चीख पुकार
X

बिलासपुर। कल सुबह घाटी में अनियंत्रित यात्री बस पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई। खाई में बस गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गए थे और अफरा तफरी मच गई थी। बताया जाता है कि कि बंजारी घाट की सड़क कुछ खराब हो गई है। जिसके चलते हादसा हुआ है।

कुछ यात्रियों का कहना है कि बस चालक नशे में धुत्ता था। जिले की सबसे व्यस्त मार्ग में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सुध नहीं लेते। बंजारी रोड में हर दिन सैकड़ों बसों का संचालन होता है लेकिन सड़कें बदहाल है।

सड़क हादसे में चर्चा है कि बस चालक को झपकी आ गई होगी ओर तेज गति से ढलान में आ रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई और पांच यात्रियों की मौत हो गई। यहां और पांच यात्रियों की मौत हो गई। यहां पर कटर से काटकर मृतकों के शव निकाले गए। कई घायल बस में फंसे हुए थे उन्हें भी बस की छत काटकर निकाला गया है। बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। सारे यात्री घायल हो गए। पांच की तो मौके पर ही मौत हो गई।

गांव वालों की मदद से घायलों को रतनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन यहां पर उस समय कोई डाक्टर मौजूद नहीं था। पुलिस तथा दूसरे लोगों ने अधिकारियों को फोन किया तथा शहर से डाक्टरों का दल रतनपुर पहुंचा। यहां पर सिर्फ एक डाक्टर पहुंचा और गंभीर रूप से घायल को सिम्स भेजा गया है। 12 यात्री गंभीर रूप से घायल है। आज जिस समय घायलों को रतनपुर लाया जा रहा था यहां कुछ कर्मचारी ही मौजूद थे। बंजारी घाट में सड़क हादसा में अफरा तफरी मच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायलों में कोतमाके पांच साल का सुल्तान पिता धनंजय तथा बृजलाल नगर रायगढ़ के रहने वाले गोविंद के 4 साल का बेटा आदि भी शामिल है। वहीं कोतरा रोड रायगढ़ निवासी करमसाय पिता कुंजराम सारथी उम्र 20 साल, लोखंडी थाना कोनी का रहने वाला राजकुमार देवंागन पिता आत्माराम देवांगन, उम्र 41 साल,विजयनगर की रहने वाली रूकमणी देवी उम्र 30 साल, रायगढ़ कोतरा रोड के रहने वाले भूपदेव सारथी पिता तुलाराम सारथी उम्र 55 साल, बृजराज नगर निवासी गोविंद पिता भीजलाल गंभीर रूप से घायल है। घायलों में 9 साल का टिकेश्वर बेहरा का बेटा विकास भी शामिल है।

कोटा के रहने वाले राकेश्वर पिता सूरजमणि उम्र 21 साल, अड़ावी पिता खतू सारथी उम्र 16 साल निवासी बृजराजनगर, कमला पति गोविंद उम्र 30 साल निवासी बृजरानगर गोपाल पिता धनसाय उम्र 40 साल निवासी बृजराजनगर तथा चांपा के रहने वाले रविशंकर पिता जीतोधन महिपाल उम्र 22 साल रायगढ़ के ही साहेबराम पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 61 साल, दिनदयाल पटेल, साहेबराम पटेल, निवासी रायगढ़, वेदमति पटेल पति श्याम पटेल उम्र 60 साल, भोजकुंवर पति देवप्रसाद अंगरिया उम्र 50 साल ये सभी रायगढ़ निवासी है।

सुभद्र देवी मारखंडे उम्र 30 साल, संजय पिता टिकेश्वर निवासी बृजराजनगर, टनका राम पिता नंदलाल उम्र 60 साल निवासी छिंदा, कोतरा रोड के रहने वाले सुखदेव पिता तुलाराम उम्र 55 साल, कोदोपाली के रहने वाले राजू पिता खेतराम सारथी उम्र 30 साल सुखमिन देवी प्रति राजू सारथी उम्र 30 साल दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जांजगीर के रहने वाले कलाकान्हू पिता जुबराज बाग उम्र 42 साल, सक्तिमुखी पिता अषाढ़मुखी उम्र 24 साल, निवासी बृजराजनगर,विशाल सारथी पिता प्रमोद कुमार सारथी उम्र 25 निवासी बुड़ला को गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिम्स में भर्ती किया गया। घायलों को सबसे पहले रतनपुर लाया गया। यहां हालात को देखते हुए 12 से अधिक घायलों को सिम्स भेजा गया गया है। रतनपुर व पेण्ड्रा पुलिस मौके पर मौजूद हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it