Begin typing your search above and press return to search.
बस-कार के बीच टक्कर, तीन की मौत, तीन घायल
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद सादिक (31), एम माजिद (33) और सुनैना (16) के रूप में हुई है और यह सभी केमिनजे पुट्टुर के निवासी थे।

सुलिया । कर्नाटक के सुलिया में जलसुर राष्ट्रीय राजमार्ग 275 पर अदकर के पास कार और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गयी और अन्य तीन घायल हो गए।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि मृतकों की पहचान मोहम्मद सादिक (31), एम माजिद (33) और सुनैना (16) के रूप में हुई है और यह सभी केमिनजे पुट्टुर के निवासी थे।
इस हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस कासरगोड से सुलिया जा रही थी कि तभी यह हादसा हो गया।
हादसे में सादिक और माजिद की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सुनैना ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।
Next Story


