Top
Begin typing your search above and press return to search.

बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा: कटारिया

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने कहा कि जनता को सुगम और आरामदेह परिवहन उपलब्ध कराने के लिये बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।

बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा: कटारिया
X

बरेली । उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) अशोक कटारिया ने कहा कि जनता को सुगम और आरामदेह परिवहन उपलब्ध कराने के लिये बस अड्डों को हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।

कटारिया ने बुधवार शाम पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जल्द ही परिवहन विभाग में बड़ा बदलाव नजर आएगा। परिवहन विभाग में नए प्रयोग अगले एक माह में होंगे ताकि जनता को सुगम परिवहन मिले। इसी कड़ी में बस अड्डों को हाईटेक बनाया जायेगा और हवाई अड्डों की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।

समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद मोहम्मद आजम खां के बारे में पूछे गये एक सवाल पर उन्होने कहा कि रामपुर के सांसद पर मुकदमे भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहीं कराए। यह मुकदमें उनके समाज के ही लोग ही करा रहे हैं। उन्होंने सपा सरकार रहते अपने समाज के साथ धोखा किया, उससे लोग आहत हैं।

श्री कटारिया ने कहा कि ओवर लोडिंग और डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“ अगले एक माह में विभाग में आपको नए आयाम और नए प्रयोग देखने को मिलेंगे। हम नए रूट पर भी बसें चलाने की कोशिश कर रहे हैं। किसी को अगर मॉडल के रूप में देखना हो तो वो आलमबाग बस अड्डे को देख सकता है। ”

मोटर व्हीकल एक्ट में हुए सांसोधन पर अशोक कटारिया ने कहा कि ये केंद्र सरकार ने लागू किया है और ये जनहित के लिए लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने, सड़क सुरक्षा और अच्छे परिवहन के लिए ऐसे काम किए गए हैं। आने वाले समय में इसका लाभ देश को मिलेगा। मोटर व्हीकल एक्ट में हुए संशोधनों सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनहित में लागू किया है। टूटी सड़कों के लिए जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। आरटीओ ऑफिस की शिकायतें संज्ञान में है, जल्द ही कार्रवाई करेंगे।

उन्होने कहा कि बरेली में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओवरलोडिग पूरी तरह खत्म करेंगे, डग्गामारी पर कड़ी कार्रवाई होगी। युवाओं को तरजीह देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार भाव से चलने वाला दल है, यहां अभिभावकों के रूप में वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिलता है और युवा ऊर्जा का समन्वय होता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it