ईस्टर्न पेरीफेरल पर बस व ट्रक में टक्कर, 27 घायल एक की मौत
डबल डेकर बस पंजाब से सवारी लेकर जा रही थी बिहार

ग्रेटर नोएडा। ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर देर रात बस और ट्रक ने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 27 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के लडपुरा गांव के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर देर रात यह हादसा हुआ। दरअसल, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिला है।

इससे पहले भी कई बार भीषण सड़क हादसे हो चुके हैं। बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 2रू30 बजे कासना थाना क्षेत्र के सिरसा कट पर लडपुरा गांव के पास बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी जिसमें काफी लोग सवार थे।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद कासना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से निकालकर ग्रेटर नोएडा के कासना राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कराया जहां पर एक बच्चे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी 27 लोगों का वहां पर इलाज चल रहा है।
कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात लगभग 2रू30 बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर लड़पुरा गांव के पास एक बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। यह डबल डेकर बस पंजाब से बिहार जा रही थी। इस हादसे में महिलाओं पुरुषों व बच्चों सहित 28 लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए नजदीकी जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर डॉक्टरों ने बिहार निवासी 11 वर्षीय आशीष को मृत घोषित कर दिया अन्य लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


