बस और बाइक की टक्कर, चार की मौत
मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और बाइक की टक्कर में बस में आग लगी।

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के मनावर थाना क्षेत्र में आज सुबह बस और बाइक की टक्कर में बस में आग लगी। हादसे में बाइक सवार चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बाकानेर समीप बाइक और बस की टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद बस में आग लग गयी। जिससे बस जलकर खाक हो गयी। हादसे में कृषलाल, शुभमपाल, सुमनबाई और संतोष की मौत हो गयी।
सभी मृतक खरगोन जिले के निवासी बताए गए हैं। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में बाइक बस के नीचे फंस गई और उसका पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई। इसी आग ने बस को भी अपनी चपेट में ले लिया।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी।
घटना का कारण बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है। घटना से रास्ते पर आवागमन भी प्रभावित हो गया। बस जिले के कुक्षी से इंदौर के बीच चलती है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।


