कबाड़ गोदाम में आग लगने से मचा हड़कंप
खोड़ा कॉलोनी में बीती रात आवासीय कॉलोनी नवनीत विहार मे बने एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई तो वहाँ कॉलोनी में अफरातफरी मच गई

गाजियाबाद। खोड़ा कॉलोनी में बीती रात आवासीय कॉलोनी नवनीत विहार मे बने एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई तो वहाँ कॉलोनी में अफरातफरी मच गई और लोगों ने अपने भाग कर जान बचाई और आग लगने से इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। लोगो को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
जिसकी वजह से लोग को घर से बाहर निकलना पड़ा। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। आपको बता दे रिहायशी इलाके में यह कबाड़ी का गोडाउन बना हुआ है, जो लोगों के लिए पहले से ही मुसीबत था।
आज आग लगने के बाद कई लोग यहां फंस गए, जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से निकाला गया। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तब जाकर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला मकान के गोदाम में प्रथम व द्वितीय तल पर आग लगी है, जिसे दमकल की 4 गाड़ियां बुझाई । स्थनीय लोगो का कहना है कि इस कबाड़ के गोदाम आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था ओर हमेसा बना रहता है इसलिये इस कबाड़ के गोदाम को कॉलोनी से हटाना चाहिए।


