ट्रांसफार्मर में लगी आग से कार व बाइक जली
लोनी के आर्यनगर में दोपहर ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से नीचे खड़ी कार और स्कूटी जलकर राख हो गई

गाजियाबाद। लोनी के आर्यनगर में दोपहर ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से नीचे खड़ी कार और स्कूटी जलकर राख हो गई। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित ने बिजली निगम के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कृष्णा नगर दिल्ली निवासी हिमांशु मदान की प्लॉट संख्या 96/5 आर्य नगर इंडस्ट्रीयल एरिया में फैक्ट्री है। उनकी फैक्ट्री के बाहर दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। दोपहर करीब पौने दो बजे उनकी कार और उनकी फैक्ट्री में कार्यरत शांति नगर कालोनी निवासी शांति देवी की स्कूटी फैक्ट्री के बाहर खड़ी थी। अचानक ट्रांसफार्मर में हुई स्पार्किंग से कार और स्कूटी में आग लग गई। बाहर खड़े लोगों ने शोर मचाकर उन्हें घटना की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को घटना से अवगत कराया।
सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया।
आग से कार, स्कूटी और जेनरेटर की वायर जलकर राख हो गई। हिमांशु ने पुलिस को बिजली निगम के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह का कहना है कि, मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।


