बुराड़ी कांड: 11 सदस्यों की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या, सामने आया सीसीटीवी फुटेज
दिल्ली के बुराड़ी कांड की गुत्थी करीब-करीब सुलझती नज़र आ रही है

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी कांड की गुत्थी करीब-करीब सुलझती नज़र आ रही है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी के फुटेज बरामद हुए हैं जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि परिवार के 11 सदस्यों की मौत हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या थी। पूरा परिवार अंधविश्वास की भेंट चढ़ा था। सीसीटीवी फुटेज में परिवार के सदस्य मौत का सामान खरीदते नज़र आ रहे हैं।


दिल दहला देने वाले बुराड़ी कांड को लेकर पुलिस पहले से ही आशंका जता रही थी कि ये हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है लेकिन परिवार के अन्य सदस्य ये मानने को तैयार नहीं थे कि भाटिया परिवार के 11 सदस्य खुद को फांसी पर लटका सकते हैं। मगर जैसे जैसे पुलिस के हाथ सबूत लग रहे हैं। उससे पूरे कांड की गुत्थी सुलझती जा रही है।
सबूतों के आधार पर अब दावा किया जा रहा है कि भाटिया परिवार के सभी 11 सदस्यों ने खुदकुशी की है। दरअसल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज बरामद हुए हैं जिसमें देखा जा सकता है कि परिवार की बड़ी बहू सविता और उसकी बेटी नीतू पांच स्टूल ला रही हैं. कहा जा रहा है कि इन्हीं स्टूलों को बाद में परिवार के लोगों ने फांसी लगाने में इस्तेमाल किया गया।

इतना ही नहीं एक अन्य फुटेज भी सामने आई है। जिसमें परिवार के सदस्य 30 जून की रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर फांसी के लिए तार लाते दिख रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक इस वीडियो में ललित और उसके भाई भुवनेश भाटिया के बच्चे फर्नीचर की दुकान से तार लेकर घर जाते दिखे कहा जा रहा है कि फंदे में उसी तार का इस्तेमाल हुआ था.सीसीटीवी फुटेज के अलावा पुलिस के पास प्रियंका की वो डायरी भी है जिसे बीते 11 सालों में लिखा गया है।
पुलिस की माने तो डायरियों में लिखी गई बातें कथित खुदकुशी से मेल खाती हैं. तमाम सबूतों के बाद पुलिस दावा कर रही है कि हत्या की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। अंध विश्वास के चलते ही पूरा परिवार फांसी के फंदे झूल गया है। बुराड़ी कांड की सुलझी गुत्थी।


