बंटी चोर को मानता है गुरू...अकेले दिया 40 चोरियों को अंजाम, पुलिस ने साबू को धरदबोचा
जब चोर के जीवन पर फिल्म बने तो जाहिर है उससे प्रभावित चोर या कहें कि उसे गुरू मानने वाले भी अपराध की दुनिया में आ जाएं

नई दिल्ली, 8 मार्च (देशबन्धु)। जब चोर के जीवन पर फिल्म बने तो जाहिर है उससे प्रभावित चोर या कहें कि उसे गुरू मानने वाले भी अपराध की दुनिया में आ जाएं। यह सच तब पता चला एक साधारण से दिखने वाले, सिर पर टोपी लगाकर हाथ की सफाई से चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला साहिब उर्फ साबू दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया। साबू न सिर्फ सफाई से चोरी करता है वह बंटी चोर को अपना गुरू मानता है और उसकी तर्ज पर ही अकेले घर में घुसकर सामान पर हाथ साफ कर देता है।
गीता कालोनी पुलिस ने साहिब उर्फ साबू को मुखबिर की सूचना पर सात ब्लॉक के गुरूद्वारे के समीप से गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि वह मुंबई में किसी बड़ी चोरी को अंजाम देकर आया है। शाहदरा जिले की उपायुक्त नुपुर प्रसाद ने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजनौर का रहने वाला साहिब उर्फ साबू इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम देने आने वाला है। पुलिस ने सूचना के आधार पर इसे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो इसने बताया कि ये चोरी का माल तीन साथियों इमरान उर्फ सलीम मोटा उर्फ सोनू और रजनीश मनचंदा उर्फ राजू को बेचता था।
पुलिस ने इन्हें पकड़कर इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल 37 मोबाइल फोन, 6 लैपटाप, सोने, चांदी के गहने व नकली नंबर प्लेट्स भी बरामद की हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि लोग सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाते हैं और ये कैमरे ही चोरी कर ले गए। पूछताछ में साबू ने 40 से अधिक चोरियों की वारदात को कबूल किया है। साबू फोन को चोरी कर आईएमईआई नंबर बदलवा देता था और चोरी के सामान को खोड़ा व बिजनौर में बेच देता था। पुलिस इनसे पूछताछ कर जांच कर रही है कि इनके उपर पहले के कितने अन्य मामले दर्ज है।


