राज्य सभा में उठाया जाएगा बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा
लंबे समय से बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थक संगठनों ने अब इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसदों से

झांसी। लंबे समय से बुंदेलखंड राज्य निर्माण के समर्थक संगठनों ने अब इस मुद्दे को राज्यसभा में उठाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और इस संबंध में एक प्रतिनिधिमंडल ने आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की है।
बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के प्रतिनिधि ने बताया कि अध्यक्ष भानुसहाय के नेतृत्व में राज्य समर्थक दलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह को बुन्देलखंड राज्य निर्माण के लिए किये जा रहे संघर्षो और नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह एवं उमा भारती द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए वादोंं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। इस पर राज्य सभा सांसद ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिया कि वह बुन्देलखंड राज्य के मुद्दे को राज्य सभा मे उठाकर सरकार से सवाल पूछेगें।
श्री सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि आगामी अक्टूबर माह में जन्तर मन्तर पर राज्य निर्माण की मांग को लेकर किये जा रहे धरना-प्रदर्शन और माह दिसम्बर को बुन्देलखंड, पश्चिम एवं पूर्वांचल प्रदेश के लिए संयुक्त मोर्चा बनाकर की जाने वाली यात्रा में आप भागीदारी निभाएगी।


