बुंदेलखंड : बांदा में कोरोना संक्रमित नया मरीज मिला
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोविड-19 से संक्रमित सभी 21 मरीज बुधवार को ठीक होकर घर चले गए। इसके बाद ऐसा लगा बांदा अब कोरोना मुक्त हो जाएगा

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोविड-19 से संक्रमित सभी 21 मरीज बुधवार को ठीक होकर घर चले गए। इसके बाद ऐसा लगा बांदा अब कोरोना मुक्त हो जाएगा। लेकिन गुरुवार को एक नया संक्रमित मरीज मिलने के बाद इस उम्मीद पर पानी फिर गया है।
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संतोष कुमार ने बताया, अब तक जिले में कोविड-19 (कोरोनावायरस) से संक्रमित कुल 21 मरीज मिले थे, जिनको स्वास्थ्यकर्मियों की कर्मठता और लगन की वजह से ठीक कर बुधवार शाम मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर एकांतवास के लिए भेज दिया गया था।
उन्होंने कहा, बहुत भरोसा था कि जिला अब कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त घोषित हो जाएगा, लेकिन गुरुवार को नरैनी क्षेत्र के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि होने पर सब धरा रह गया और बांदा 'जीरो' से एक बार फिर 'प्लस-1' में पहुंच गया है।
सीएमओ ने बताया, 19 मई को 18 सैंपल जांच के लिए झांसी भेजे गए थे, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन 20 मई को भेजे गए 11 सैंपल्स में से हड़हा गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आई है, जिसका मेडिकल कॉलेज के पृथक वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।


