बुंदेलखंड : बांदा के क्वारंटीन सेंटरों से 735 मजदूर हुए मुक्त
लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर विभिन्न महानगरों से अपने घर लौट रहे 735 मजदूरों ने 14 दिन क्वारंटीन सेंटरों में गुजारने की बाधा पार कर ली है

बांदा (उप्र)। लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर विभिन्न महानगरों से अपने घर लौट रहे 735 मजदूरों ने 14 दिन क्वारंटीन सेंटरों में गुजारने की बाधा पार कर ली है। इन्हें मंगलवार को उनके घर रवाना कर दिया गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि बाहर से आए कुल 805 लोगों को जिले के 10 क्वारेंटीन सेंटरों में रखा गया था, जिनकी 14 दिन की अवधि समाप्त हो जाने पर चिकित्सीय परीक्षण के बाद मंगलवार को वाहनों से उनके घर भेज दिया गया। बाकी लोगों को अवधि पूरी होने तक रोका गया है।
गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित होने के बाद विभिन्न महानगरों दिल्ली, गुरुग्राम, पंजाब, हरियाणा, सूरत, अहमदाबाद और अन्य शहरों से मजदूर तबके के लोग पैदल या अन्य किसी साधनों से अपने घरों को निकल पड़े थे, जिन्हें प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सीमा में ही पकड़कर 14 दिन के लिए क्वारंटीन सेंटरों में रख लिया था और उनकी कड़ी निगरानी की जा रही थी।


