बुंदेलखंड : झांसी में ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, 3 पुलिसकर्मी जख्मी
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार दोपहर पूंछ थाना की पुलिस जीप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी

झांसी (उप्र)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में गुरुवार दोपहर पूंछ थाना की पुलिस जीप को एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे जीप सवार एक उपनिरीक्षक सहित तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीनों पुलिसकर्मियों से मुलाकात करने के बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपी) राहुल मिठास ने बताया, पूंछ थाने में तैनात उपनिरीक्षक (एसआई) रामकिशोर अपने हमराही सिपाही मोहित शुक्ला और जीप चालक रामपाल के साथ सरकारी जीप से झांसी-कानपुर राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर गश्त पर थे, तभी एक ढाबे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी जीप को टक्कर मार दी, जिससे जीप सड़क किनारे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें दबकर तीनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया, सूचना पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने जीप के नीचे दबे सभी घायलों को निकालकर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है, जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिठास ने बताया कि ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


