बुंदेलखंड : उरई-जालौन में कोरोना के 3 नए मामले, कुल संख्या 33 हुई
उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के उरई-जालौन जिले में कोविड-19 (कोरोनावायरस) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है

उरई-जालौन (उप्र)। उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड के उरई-जालौन जिले में कोविड-19 (कोरोनावायरस) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को तीन नए मरीज मिलने से यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है। उरई-जालौन जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अल्पना बरतरिया ने बताया, मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) टीम में शामिल एक 46 वर्षीय चिकित्सक और 38 वर्षीय पैरामेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों कोरोना जांच पड़ताल के लिए गठित रैपिड रेस्पॉन्स टीम (आरआरटी) के भी सदस्य हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति तिलक नगर उरई का निवासी है।
उन्होंने बताया, तीनों नए मरीजों के मुहल्लों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सेनिटाइज्ड किया गया है और बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब उरई-जालौन जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 33 हो गई है।
उरई-जालौन में कोविड-19 के पहले मरीज के रूप में 26 अप्रैल को जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक और उनकी पत्नी को पाया गया था। चिकित्सक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो चुकी है।


