बुमराह-नेहरा ने भारत को दिलाई बराबरी
नागपुर ! अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (28 रन पर तीन विकेट) और मैन आफ द मैच जसप्रीत बुमराह (20 रन पर दो विकेट) के आखिरी ओवरों में किये गये शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने

नागपुर ! अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (28 रन पर तीन विकेट) और मैन आफ द मैच जसप्रीत बुमराह (20 रन पर दो विकेट) के आखिरी ओवरों में किये गये शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को दूसरे ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 71 रनों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत आठ विकेट पर 144 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन पर रोककर पांच रनों से मैच अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिये 24 रन की जरुरत थी लेकिन आशीष नेहरा ने अपने ओवर में 16 रन दे डाले। आखिर के ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिये आठ रन की जरुरत थी और गेंद बुमराह के हाथों में था। लेेकिन ट्वंटी-20 स्पेशलिस्ट बुमराह ने अपनी पहली गेंद पर जो रूट (38) को पगबाधा कर मेहमान टीम को करारा झटका दिया। बुमराह ने इसके बाद अपनी दूसरी गेंद पर एक रन और तीसरी गेंद खाली निकाल दिया।
बुमराह ने चौथी गेंद पर बटलर को बोल्ड कर इंग्लैंड का दिल तोड़ दिया। आखिर के दो गेंद पर इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के लिए सात रन चाहिए था। लेकिन बुमराह ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए अपने पांचवें गेंद पर एक रन दिया और फिर छठी गेंद खाली निकालकर भारत को पांच रन से जीत दिला दी तथा सीरीज 1-1 से बराबरी करा दिया।
भारत से मिले 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही। नेहरा ने टीम के 22 के स्कोर पर ओपनर जैसन रॉय (10) और सैम बिलिंग्स (12) को आउट कर इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया। रॉय और बिलिंग्स ने एक-एक छक्का लगाया।
इसके बाद जो रूट (38) ने संभलकर खेलते हुए बेन स्टोक्स (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 6.4 ओवर में 52 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापिस लाने का पूरा कोशिश किया। लेकिन स्टोक्स को नेहरा ने पगबाधा कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। स्टोक्स ने 27 गेंदों पर 38 रनों की अपनी विस्फोटक पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। रूट ने 38 गेंदों में 38 रन में दो चौके लगाए।
पिछले मैच में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले कप्तान ईयोन मोर्गन इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सकेे। मोर्गन ने 23 गेंदों पर 17 रन में एक चौका लगाया। मोर्गन को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने पांड्या के हाथों कैच कराया।
इसके अलावा विकेटकीपर जोस बटलर ने 10 गेंदों में 15 रन की पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया। बटलर को बुमराह ने बोल्ड किया। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए आठ रन चाहिए था। लेकिन बुमराह ने आखिरी ओवर में मात्र दो ही रन दिया और पांच रन से भारत को जीत दिला दी।
144 रन के साधारण स्कोर का बचाव करने में भारत के गेंदबजों ने शानदार भूमिका निभाई। नेहरा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए चार ओवर में 28 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा मैन आफ द मैच बुमराह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट झटके। लेग स्पिनर अमित मिश्रा को 25 रन पर एक विकेट मिला।
इससे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (71) और मनीष पांडे (30) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने आठ विकेट पर 144 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। विराट ने 15 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। विराट टीम के 30 के स्कोर पर तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन की गेंद पर डॉसन के हाथों लपके गए।
लेकिन पिछली पारी में सस्ते पर आउट होने वाले राहुल ने इस बार संभलकर खेलते हुए मनीष पांडे (30) के साथ चौथे विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 56 रन की साझेदारी की। राहुल ने 47 गेंदों में 71 रन की अपनी बेहतरीन पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। उन्हें जॉर्डन ने स्टोक्स के हाथों कैच कराया। पांडे ने 26 गेंदों में एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए।
इसके अलावा सुरेश रैना सात, युवराज सिंह चार, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच और हार्दिक पांड्या दो रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस मैच में भी कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
तेज गेेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये। ऑफ स्पिनर मोइन अली ने चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट, टाइमल मिल्स ने 36 रन पर एक विकेट और आदिल राशिद ने तीन ओवर में 24 पर एक विकेट लिया।


