बुमराह और भुवनेश्वर को विश्राम, शिखर बाहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विश्राम दिया है

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विश्राम दिया है।
चयनकर्ताओं ने ओपनर शिखर धवन को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है, हालांकि शिखर एशिया कप में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज 1-4 से हार गया था। शिखर का इस सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। सीरीज के बीच में बाहर किये गए ओपनर मुरली विजय की भी टीम में वापसी नहीं हो पायी।
चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर और बुमराह के कन्धों पर हाल के भार को देखते हुए उन्हें विश्राम देने का फैसला किया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और आलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भी विचार नहीं किया गया क्योंकि दोनों अपनी चोटों से अब तक उबर नहीं पाए हैं। पांड्या को चोट के कारण एशिया कप से बाहर होना पड़ा था।


