निकाय चुनाव के दूसरे दिन नामांकन पत्रों की बंपर बिक्री
स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन का दूसरा दिन था
गाजियाबाद। स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन का दूसरा दिन था। दूसरे नामांकन पत्रों की बंपर बिक्री हुई। बता दें कि जिले में एक नगर निगम समेत कुल आठ निकाय हैं। दूसरे दिन गाजियाबाद नगर निगम के मेयर पद के लिए कुल 15 पर्चे बिके जबकि सौ वार्ड होने के बावजूद पार्षद पद के लिए कुल आठ पर्चे ही बिके। बता दें कि बुधवार को भी मेयर पद प्रत्याशी के लिए 17 पर्चे बिके थे हालांकि अब तक इस पद पर कोई नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। लेकिन पर्चों की बंपर बिक्री ने अधिकारियों की चिंता बढा दी है।
दरअसल 15 से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में होने पर चुनाव में दो ईवीएम लगानी पड़ेंगी और अधिकारियों की परेशान डबल हो जाएगी। दूसरे दिन कुल आठ नामांकन पत्र दाखिल हुए। इनमें से एक नामांकन डासना नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दाखिल हुआ है और बाकी सात नामांकन पत्रों में चार डासना नगर पंचायत के सभासद पद प्रत्याशी के लिए और लोनी, मुरादनगर और पतला नगर से सांसद के लिए एक-एक नामांकन दाखिल हुआ है।
सांसद पद के लिए गुरूवार को सबसे ज्यादा पर्चे लोनी नगर पालिका में बिके। यहां सांसद पद क लिए 201 पर्चे एक ही दिन में बिक गए। खोड़ा में 96, मोदीनगर में 60, डासना में 48, मुरादनगर में 45, निवाड़ी में 22, फरीदनगर में आठ और पतला में सांसद के लिए पांच पर्चे बिके।


