पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी पर बदमाशों ने चलाई गोली
दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटेहरा गांव के पास दादरी बाईपास अंडरपास के नीचे पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी की कार पर सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी.......
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के चिटेहरा गांव के पास दादरी बाईपास अंडरपास के नीचे पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी की कार पर सोमवार देर रात अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी। पीड़ित ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामले की तहरीर दे दी है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने की बात कर रही है। जारचा कोतवाली क्षेत्र के कलौंदा गांव के रहने वाले रोहित राणा पुत्र तेजवीर सिंह राणा अपने परिवार के साथ गांव में रहते है। वह पिछली दो बार से जिला पंचायत के वार्ड 1 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी रहे हैं। सोमवार को रात करीब नौ बजकर तीस मिनट पर वह दादरी से अपनी सफारी कार में सवार होकर गांव के लिए लौट रहे थे। चिटेहरा गांव के पास बाइपास अंडरपास के नीचे पहुंचे ही किसी ने उनकी कार पर गोली चला दी।
गोली कार के शीशे पर जाकर लगी। रोहित राणा कुछ संभल पाता उससे पूर्व ही बदमाशों ने दूसरी गोली भी चला दी। पीड़ित ने किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। पीड़ित पक्ष के लोगों ने तहसील दिवस में पहुंचकर भी मामले की शिकायत की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द अी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


