Begin typing your search above and press return to search.
सर्राफा बाजार :चांदी 16 महीने के निचले स्तर पर, सोना स्थिर
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा

नयी दिल्ली । वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 31,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चाँदी 150 रुपये की गिरावट के साथ 16 महीने से ज्यादा के निचले स्तर 37,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 2.60 डॉलर टूटकर 1,219.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा दो डॉलर फिसलकर 1,220.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के अनुसार, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की तेजी से पीली धातु दबाव में है। डॉलर के चढ़ने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोना महँगा हो जाता है। इससे पीली धातु की माँग घटती है और यह सस्ती होती है।
विदेशों में चाँदी हाजिर भी 0.05 डॉलर टूटकर 14.17 डॉलर प्रति औंस पर रही।
Next Story


