सर्राफा बाजार : सोना 595 रुपये लुढ़का
वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में दो दिन के अवकाश के बाद आज सोना 595 रुपये लुढ़ककर 44,815 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया

नयी दिल्ली । वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में दो दिन के अवकाश के बाद आज सोना 595 रुपये लुढ़ककर 44,815 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। चाँदी भी 1,200 रुपये की गिरावट के साथ 47,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
सोमवार और मंगलवार को विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार हालाँकि आज सोना हाजिर 10.35 डॉलर की बढ़त लेकर 1,662.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा 3.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,663.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमेरिकी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि मिलने में देरी से पीली धातु में तेजी आयी है। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.06 डॉलर चढ़कर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही।
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 595 रुपये की गिरावट के साथ 44,815 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 44,645 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 31,400 रुपये प्रति इकाई पर रही।
चाँदी हाजिर 1,200 रुपये लुढ़ककर 47,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 729 रुपये टूटकर 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली 10-10 रुपये चढ़कर क्रमश: 970 रुपये और 980 रुपये प्रति इकाई के भाव बिके।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम..... 44,815 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम .......44,645 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम.....47,150 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम.....46,240 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई .........970 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई........980 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम............31,400 रुपये


