लूटपाट के दौरान बदमाशों ने दो कारोबारियों पर चलाई गोली
सेक्टर-71 शनि बाजार से बाइक से घर लौट रहे दो कारोबारियों को दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने रोककर नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की

नोएडा। सेक्टर-71 शनि बाजार से बाइक से घर लौट रहे दो कारोबारियों को दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने रोककर नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों कारोबारियों पर गोली चला दी।
गोली लगने से एक कारोबारी की मौत हो गई। वहीं दूसरा कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश घटना को अंजाद देने के बाद नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है। बदमाशों ने कारोबारियों से कितनी रकम लूटी है।
इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से एटा निवासी श्रीनिवास प्रजापति (45 साल) अपनी पत्नी (40) और तीन बच्चों के साथ सदरपुर कॉलोनी की गली नंबर 21 में परिवार के साथ रहते थे। उनके साथ ही मां-बाप और तीन भाई भी रहते हैं। वे शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में दुकानदारों को पॉलीथीन सप्लाई और कमीशन पर सिक्के सप्लाई करने का काम करते थे। जबकि उनके साथी बबलू उर्फ विक्की गुप्ता (34 साल) इस कारोबार में उनके पार्टनर हैं।
शनिवार रात करीब 11 बजे वे सेक्टर-71 में लगने वाले शनि बाजार से कलेक्शन करके बाइक से वापस लौट रहे थे। बाजार से निकलने के बाद सेक्टर 71 से ग्रेनो वेस्ट जाने वाली सड़क की सर्विस लेन पर पहुंचते ही पीछे से दो बाइकों पर आए 5 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने पिस्टल से श्रीनिवास से नकदी से भरा बैग देने को कहा।
लेकिन श्रीनिवास वहां से भाग निकले। तभी एक बदमाश ने गोली चला दी। गोली विक्की के बाजू को छूती हुई श्रीनिवास के कमरे पर जा लगी। इसके बाद श्रीनिवास गिर गए। बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर सेक्टर-71 शिव शक्ति अपार्टमेंट की तरफ भाग निकले।
गार्डों ने की मदद
गोली लगने से घायल हुए विक्की गुप्ता ने घटना के बाद घटनास्थल के सामने मेट्रो अपार्टमेंट पर मौजूद गार्डों से मदद करने को कहा। गार्डों ने 100 नंबर पर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने विक्की को ओम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। विक्की ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने बाइक पर पीछे बैठे उनके साथी को भी गोली मारी है।
इसके बाद फेज 3 पुलिस और परिजनों घटनास्थल पर पहुंचे। वहां ग्रीन बेल्ट के पास श्रीनिवास पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर किया हंगामा
रविवार सुबह सेक्टर 94 पोस्टमार्टम हाऊस पर श्रीनिवास के परिजनों ने बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर पीएम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों और वहां जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधिकाारियों के समझाने बुझाने पर परिजन शांत हुए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों द्वारा की गई वारदात का फुटेज मिला है। सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


