बसपा नेता के हत्यारोपित को गोलियों से भूना
ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को कैलाशी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया

मेरठ। शोभापुर गांव के पास शनिवार दोपहर बाद करीब एक बजे खेत में गेहूं बो रहे बसपा नेता के हत्यारोपी की तीन बाइक सवार आठ हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। युवक के पास उसके दो साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने भागकर जान बचाई। हमलावर हाइवे की तरफ भागे, जहां उन्होंने कार के पास खड़े एक व्यक्ति पर भी गोली चलाई। गोली कार में धंस गई। हमलावर हाइवे के रास्ते फरार हो गए। ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को कैलाशी अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव घर ले आए।
एसपी सिटी, एसपी क्राइम पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और शव को पोस्टमार्टम के लिए उठाने का प्रयास किया। मगर परिजन और भीड़ ने हंगामा कर दिया। काफी देर बाद आशीष के पिता के समझाने पर शव उठाने दिया गया। पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के शोभापुर गांव निवासी आशीष गुर्जर पुत्र महक सिंह पर कुछ महीने पहले गांव के ही अनुसूचित जाति के बसपा नेता गोपी पारिया हत्याकांड में मुकदमा दर्ज हुआ था।


