Begin typing your search above and press return to search.
सूरजपुर में चला ग्रेनो प्राधिकरण का बुलडोजर, 26 अवैध दुकानें ध्वस्त
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सूरजपुर में बनीं 26 अवैध दुकानों को तोड़ दिया

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बुधवार को सूरजपुर में बनीं 26 अवैध दुकानों को तोड़ दिया। प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में इन दुकानों को अवैध रूप से बनाया गया था।
इन अवैध दुकानों को तोड़ने के लिए प्राधिकरण की तरफ से नोटिस जारी की गई थी, लेकिन इन दुकानों को नहीं तोड़ा गया, जिसके चलते प्राधिकरण के वर्क सर्किल और भूलेख विभाग ने संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की।
परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम और एसडीएम जितेंद्र गौतम ने बताया कि ग्राम सूरजपुर में खसरा नंबर 390 पर अवैध निर्माण कर दुकानें बना ली गई थीं, जिन्हें भूलेख विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को तोड़ दिया गया।
Next Story


