बंगाल में ‘बुलबुल’ के कारण तबाही का मंजर, दो मरे, कई लापता
भीषण चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के भारत-बंगलादेश तट पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सुंदरवन के पास बकहाली

कोलकाता । भीषण चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ के भारत-बंगलादेश तट पर पहुंचने के बाद पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों और सुंदरवन के पास बकहाली, नामखाना, काकद्वीप और सागरद्वीप में चारो ओर तबाही का मंजर है तथा दो लोगों की मौत भी हो गयी है।
चक्रवाती तूफान के कारण बालीगंज स्थित कलकत्ता क्रिकेट एंड फुटबॉल क्लब के 28 वर्षीय शेफ पर देवदार का पेड़ गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गयी। इसके अलावा नामखाना में भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य लापता हो गये। नामखाना में दो जेटी भी क्षतिग्रस्त हाे गये। तूफान के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई पेड़, बिजली के खंबे और टेलीफाेन के खंबे आदि जड़ से उखड़ गये। फसलें बर्बाद हो गयी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तूफान के मद्देनजर पूरी रात राज्य सचिवालय नाबन्ना में गुजारी जहां स्थिति का जायजा लेने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं।
उन्होंने कल अपने एक ट्वीट में कहा, “हम तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियादी कदम उठा रहे हैं। इसके लिए विशेष नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल तथा राज्य आपदा प्रक्रिया बल की टीमों को तैनात किया गया है।”
राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने कहा, “राज्य के सभी तटवर्ती जिलों में नौसेना, पश्चिम बंगाल पुलिस और तटरक्षक बल ने स्थिति की निगरानी की है और राज्य सरकार ने भी कई उपाय किये हैं। इसके बावजूद तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ है। गैर सरकारी संगठनों के लिए मानवीय सहायता के कदम उठाने का समय आ गया है।”
चक्रवाती तूफान ने अबीम सागर द्वीपसमूह को पार कर लिया है और फिलहाल यह उत्तर पूर्व में बंगलादेश की ओर बढ़ रहा है। पिछले दो दिन में कोलकाता में 104 मिमी बारिश हुई है तथा 50-70 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल रही है।
दीघा, हावड़ा, हुगली, 24 परगना और मेदिनीपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रफ्तार से हवा चल रही है।
बुलबुल के कारण केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि ओडिशा में भी तबाही मची है।
तूफान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे से कल शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक उड़ानें रद्द रहीं। विमानन सेवा सुबह बहाल कर दी गयी। तटीय इलाकाें से लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
सभी जलाशयों में मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गयी है पुलिस सभी तटीय जिलों में माइक पर घोषणा करके लोगाें को अलर्ट कर रहे हैं।
किफायती विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स ने बुलबुल के उग्र रूप को देखते हुए कल अपनी 23 उड़ानें रद्द कर दी थी।


