बुलंदशहर हिंसा: सभी 38 आरोपियों पर लगा देशद्रोह का केस हटा
बुलंदशहर हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के आरोपियों पर से हटी देशद्रोह की धारा 124

मेरठ। यूपी के बुलंदशहर में दिसंबर में हुई हिंसा के मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज था उन सभी का केस कोर्ट ने वापस ले लिया है।

बुलंदशहर में गोकशी के बाद भड़की हिंसा में वहां की अदालत ने 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
इस मामले में आरोपी के वकील ने बताया की हिंसा में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ दायर धारा 124-ए यानी देशद्रोह के लगे सारे आरोप हटा दिए गए है।

गौरतलब है कि, यूपी के बुलंदशहर में 3 दिसंबर, 2018 को यह हिंसा स्याना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत चिंग्रावती पुलिस पोस्ट के नजदीक एक गांव में कथित तौर पर गोवंश के कुछ अवशेष मिलने के बाद भड़की थी, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और 20 साल के एक प्रदर्शनकारी युवक सुमित कुमार की जान चली गई थी।



