Begin typing your search above and press return to search.
बुलंदशहर : नगर पालिका परिषद ने शहर की गंदगी को किया साफ मनोज गर्ग
बुलंदशहर आज नगरों में दैनिक सफ़ाई के साथ-साथ कूड़े-कचरे के बड़े डलावघरो को खत्म करने के साथ ही साफ़-सुंदर बनाते हुए समाजोपयोगी बनाने के लिए शासन के निर्देश पर 75 घंटे के अभियान की शुरुआत आज सुबह पुलिस लाइन से कराई गयी

- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर आज नगरों में दैनिक सफ़ाई के साथ-साथ कूड़े-कचरे के बड़े डलावघरो को खत्म करने के साथ ही साफ़-सुंदर बनाते हुए समाजोपयोगी बनाने के लिए शासन के निर्देश पर 75 घंटे के अभियान की शुरुआत आज सुबह पुलिस लाइन से कराई गयी।
नगरपालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग ने कहा कि नगर की सम्मानित जनता को ये जानकर अति प्रसन्नता होगी कि आपके सहयोग व सफाई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से हमने नगर के कुल 84 कूड़ा डलावघरों में से 68 डलावघर हमने समाप्त कर दिए है। इस जगह पर सेल्फी पॉइंट भी बनवाया गया है।
ये कार्यक्रम वाली जगह भी कुछ दिन पहले तक बहुत गंदी थी.
इस मौके पर ईओमनोज रस्तोगी भाजपा नेता दुष्यंत सिरोही सुखदेव शर्मा सभासद योगेश गुप्ता सभासद संजय कटारिया आदि मोजूद रहे।
Next Story


