बुलंदशहर घटना की हो उच्च स्तरीय जांच : रालोद
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या की भर्त्सना करते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या की भर्त्सना करते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने मंगलवार को कहा कि एटा में भी एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का खुलासा अभी हो नहीं पाया था कि बुलंदशहर में दो संतों की हत्या से प्रदेश दहल गया है। उन्होने प्रदेश सरकार से दोनों जघन्य अपराधों की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होने कहा कि इन घटनाओं का राजनीतिकरण न कर सच प्रदेश के समक्ष लाया जाना चाहिये।
प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों और अन्य प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिये सरकार की पहल की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुयी फसल के नुकसान का जल्द आकलन करा कर किसानों मुआवजा दिया जाना चाहिये।


