बुलंदशहर :कोहरे के कारण अरनिया क्षेत्र के गांव दशहरा के पास दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए
बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के गांव दशहरा के पास एन एच 91 पर घने कोहरे के चलते दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए।

सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के गांव दशहरा के पास एन एच 91 पर घने कोहरे के चलते दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकराए।
वाहनों के टकराने से 1 दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल एनएच 91 पर पुलिस के आला अधिकारी मदद के लिए पहुंचे
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया जा रहा है भर्ती।
डीसीएम में पंचर हो हो जाने के कारण रोड किनारे खड़ी थी डीसीएम घने कोहरे के चलते टकराती चली गई दर्जनों गाड़ियां।
घने कोहरे के चलते बुलंदशहर पुलिस अलर्ट मोड पर है एसएसपी श्लोक कुमार लोगों से अपील कर रहे हैं की कोहरे में गाड़ी धीमी चलाएं जरूरी हो तभी कोहरा कम होने के बाद ही घर से बाहर निकले।
एसएसपी श्लोक कुमार के आदेश में जनपदीय पुलिस व डॉयल-112 की सभी गाडियों द्वारा ठंड व कोहरे के चलते होने वाली सडक दुर्घटनाओं/घटनाओं के दृष्टिगत रोड पर फ्लैसर लाईट ऑन कर व सायरन बजाते हुए हाईवे/रोड पर गश्त कर रही है। जिससे हाईवे/रोड पर चल रहे वाहन चालकों को सुरक्षा का एहसास दिलाया जा सकें।
साथ ही वाहन चालकों से फोग लाईट लगवाने व रात में वाहनों को कम स्पीड पर चलाने की अपील की जा रही हैं।
जिससे सड़क दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं को कम किया जा सकें।


