बिल्डर-बायर्स ने आम्रपाली की परियोजनाओं का किया निरीक्षण
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सोमवार को आम्रपाली के विभिन्न परियोजना साइट का संयुक्त निरीक्षण किया गया

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सोमवार को आम्रपाली के विभिन्न परियोजना साइट का संयुक्त निरीक्षण किया गया। जिन-जिन परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया उनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लेजर पार्क, ड्रीम वैली और रिवर व्यू प्रोजेक्ट शामिल रहे। इनकी एक रिपोर्ट तैयार की गई। यह रिपोर्ट 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी।
संयुक्त निरीक्षण के दौरान नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, इंद्रिश गुप्ता, दीपांकर कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में घर खरीदार शामिल रहे। लेजर पार्क की तरफ से अभिषेक कुमार व ड्रीम वैली की तरफ से इंद्रिश गुप्ता सुप्रीम कोर्ट में मुख्य याचिकाकर्ता हैं। तीनो परियोजनाओं का संयुक्त निरीक्षण 11 से 3 बजे तक किया गया। इस दौरान टावरों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ड्रीम वैली परियोजना में कुल 47 टावर है और कुल फ्लैटों की संख्या 7600 है। कुछ टावर खड़े हो चुके है, जबकि कुछ टावर में अभी कुछेक एक फ्लोर ही बने हैं। वहीं, लेजर पार्क परियोजना में कुल 22 टावर हैं, जिनमे 1965 फ्लैट बनकर तैयार होने हैं। लेजर पार्क में लगभग सारे टावर खड़े हैं और कई टावर में निर्माण फिनिशिंग स्टेज में है। रिवर व्यू प्रोजेक्ट में 7 टावर है। कुल फ्लैटों की संख्या 900 है।
रिवर व्यू प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य की स्थिति काफी निराशाजनक है। अभी तक टावर खड़े नहीं हुए है और कुछ फ्लोर ही बन पाए है। सोमवार को होने वाले संयुक्त निरीक्षण के दौरान बिल्डर की तरफ से आम्रपाली ग्रुप के डायरेक्टर अनिल शर्मा, शिवप्रिय, सुभाष चंद्रा, राजीव रंजन, साजिद खान भी परियोजना साइट पर उपस्थित रहे। संयुक्त निरीक्षण अभियान आगामी 22 मार्च तक चलेगा। इससे पहले रविवार को सेंचुरियन पार्क, गोल्फ होम्स आदि परियोजना में सैकड़ों बायर की उपस्थिति में निरीक्षण रिपोर्ट तैयार की गई। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर 27 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में आम्रपाली के सभी प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं।


