बिल्डर ने बताई परियोजना की स्थिति, खरीदार नाराज अब होगा परियोजना का निरीक्षण
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शनिवार को अदालत में ही आम्रपाली खरीदार व बिल्डर के बीच बैठक हुई

नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शनिवार को अदालत में ही आम्रपाली खरीदार व बिल्डर के बीच बैठक हुई। बैठक में प्राधिकरण के साथ आम्रपाली के सभी परियोजना के बायर्स प्रतिनिधि, वकील के साथ मौजूद रहे। एक-एक परियोजना पर बिल्डर से बातचीत की गई।
परियोजना की वास्तविक स्थिति व पूरा होने के समय पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि परियोजना का सहीं आंकलन साइट विजिट के बाद ही हो सकता है। लिहाजा बिल्डर व खरीदार के बीच एक समिति का गठन किया गया। यह समिति शेड्यूल वाइस परियोजना का निरिक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। 27 मार्च को सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट इसी रिपोर्ट के अनुसार ही अपना फैसला देगी।
आम्रपाली के खरीदार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर समूह को खरीदार के साथ बैठक करने का निर्देश दिया था। यह कहा था कि बिल्डर व खरीदार को उनकी परियोजना के बारे में वास्तिविक स्थिति से वाकिफ कराए साथ ही तय समय भी बताए। इसको लेकर शनिवार को खरीदार व बिल्डर के बीच बैठक हुई। बैठक में खरीदारों ने अपनी परियोजना के बारे में जानकारी दी।
जिस पर बिल्डर ने भी उनको स्थिति से वाकिफ कराया। कई परियोजना को लेकर सहमति नहीं बन सकी। ऐसे में एक समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया। समिति में बिल्डर व बायर्स के प्रतिनिधि रहेंगे। समिति का कार्य निर्धारित दिनों में बिल्डर परियोजना का निरिक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत की जाएगी। बैठक में समिति का गठन सर्व सम्मति से किया गया।
बिल्डर परियोजना के निरिक्षण के लिए तैयार शेड्यूल
18 मार्च को गोल्फ होम, सफायर, जोडिक, इडन पार्क व सेंचुरियन पार्क का निरिक्षण किया जाएगा।
-19 मार्च प्रिंसले, लेजर पार्क एंड रिवर व्यू
-20 मार्च सिलिकॉन,
-23 मार्च लाइजर वैली (वरोना एंड एएवाई) के अलावा टेक पार्क


