बिल्डर की मनमानी से त्रस्त सोसायटी निवासियों ने खोला मोर्चा
सेठी मैक्स रॉयल सोसायटी के निवासियों ने बड़ी तादाद में मोर्चा निकालकर बिल्डर की मनमानी प्रवृति के खिलाफ प्रदर्शन किया, निवासियों ने सोसायटी के अधूरे काम को तुरंत प्रभाव से पूरा करने की मांग की

नोएडा। बिल्डरों के अधूरे कार्यों से खरीदार परेशान है। इसका नजारा रविवार को सेक्टर-76 में देखने को मिला। यहां सेठी मैक्स रॉयल सोसायटी के निवासियों ने बड़ी तादाद में मोर्चा निकालकर बिल्डर की मनमानी प्रवृति के खिलाफ प्रदर्शन किया। निवासियों ने सोसायटी के अधूरे काम को तुरंत प्रभाव से पूरा करने की मांग की। इस दौरान बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
खरीदारों ने बिल्डर पर आरोप लगाया कि अब तक आधे से ज्यादा लैट्स की रजिस्ट्री अभी तक नहीं की गई है। जबकि रजिस्ट्री जनवरी 2015 में हो जानी चाहिए थी। लेकिन लेट खरीदारों के बार बार अनुरोध के बावजूद भी रजिस्ट्री नहीं की गई। इससे राज्य सरकार के खजाने को भी काफी नुकसान हो रहा है। बार-बार जिला अधिकारी को सूचना देने के बावजूद भी रजिस्ट्री पूरी नहीं कि जा रही है। निवासियों ने आरोप लगाया कि जनवरी 2015 से क्लब हाउस की सुविधा के लिए इंतजार कर रहे हैं।
लेकिन वे विगत 4 साल से सिर्फ इंतजार ही कर रहे हैं। जबकि बिल्डर मेंटेनेंस का पूरा पैसा वसूल कर रहा हे। डीजल जनरेटर के धुएं के निष्कासन के लिए एक्जास्ट पाइप का काम अभी तक भी पूरा नहीं किया गया है जो कि 2015 में पूरा होना चाहिए था। यह सेंट्रल पाल्यूशन बोर्ड के नियमों का सरासर उल्लंघन है और निवासियों के स्वास्थ्य के लिए खतरा है। सोसायटी का पानी का 2014 से बकाया बिल तुरंत प्रभाव से जमा करना होगा। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी बिल्डर की है।
यही नहीं बेसमेंट के लिकेज तुरंत प्रभाव से दुरुस्त करना चाहिए ताकि बेसमेंट में पानी जमा न हो और बिल्डिंग कमजोर न हो। हर वर्ष बेसमेंट में लीकेज से पानी भर जाता है जो हमारी जान माल के लिए खतरा है। सोसायटी में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। इसे तुरंत प्रभाव से ठीक करके पार्किंग अलॉटमेंट लिस्ट एओए को देनी चाहिए। इसके अलावा कई अन्य समस्या है। लेकिन बिल्डर अब तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहा है।


