बिल्डर को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे

गाजियाबाद। गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। न उनको पुलिस का डर है और न ही सरकार का। बदमाशों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि आप इसका अंदाजा इसी से लगा सकते है कि शाम करीब साढ़े पांच बजे बदमाशों ने बिल्डर के आफीस में घुसकर गोली मार दी।
दरसल साहिबाबाद इलाके में एसपी सिंह नाम के बिल्डर का ऑफिस है और शाम के समय बिल्डर अपने आफिस में बैठ कर जरूरी काम निपटा रहे थे तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके आफिस में धावा बोल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिसमें बिल्डर को छह गोलियां लगी। जल्दी-जल्दी उनको यशोदा अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। यही नहीं बिल्डर एसपी सिंह पर दस दिन पहले भी जानलेवा हमला हुआ था जिसमें में बाल-बाल बच गए थे। जिसे लेकर बिल्डर ने साहिबाबाद थाने में दो लोग सर्फराज और राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया था ।
एक भाई पहले रह चुका है ब्लाक प्रमुख
विवेक विहार में रहने वाले बिल्डर एसपी सिंह का एक भाई पूर्व में ब्लाक प्रमुख भी रह चुका है । एसपी सिंह एकता बिल्डर के नाम से कई आवासीय बिल्डिंगों का निर्माण किया था। तो वही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि अब से कुछ दिन पहले भी बिल्डर को जान से मारने की नीयत से 27 अक्टूबर को एकता अपार्टमेंट में घुसे बदमाशों ने अपार्टमेंट के चौकीदार को गोली मार दिया।
जिसे लेकर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया था और साथ ही दो लोगो के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तो वही दोनो आरोपी जमानत पर छूट गए थे। जिसमें से एक आरोपी राजेन्द्र गुरूवार को ही किसी और मामले में अपनी जमानत तुड़वा कर जेल चला गया। जिससे परिजनों का शक और गहरा हो गया।
एक प्लॉट को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार सरफराज, आमिर और राजेंद्र से एकता बिल्डर का एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। सूत्रों के अनुसार सरफराज ने उस प्लॉट पर कब्जा कर रखा था। सरफराज के जेल जाने के बाद एकता बिल्डर ने प्लॉट कब्जा कर उस पर निर्माण करा लिया। पिछले महीने जेल से आने के बाद प्लॉट को लेकर दोनों के बीच विवाद ब? गया। इसी के चलते 27 अक्तूबर को सरफराज ने अपने साथियों के साथ एकता बिल्डर के दफ्तर पर हमला किया था।
चौकी प्रभारी निलंबित, पूर्व थाना प्रभारी पर जांच
एसएसपी हरिनारायण सिंह ने लापरवाही बरतने वाले शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी पवेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है। साथ ही साहिबाबाद थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक सुधीर त्यागी पर विभागीय जांच बैठा दी है। पूर्व प्रभारी निरीक्षक को पहले हुए हमले के बाद जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे, मगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
बिल्डर एसोशिएशन करेगा प्रदर्शन
बिल्डर की हत्या के विरोध में बिल्डर एशोसिएशन पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरने की चेतावनी दे रहे है। एशोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर आज शुक्रवार को ट्रांसहिन्दन बन्द किया जाएगा ।


