बिल्डर की मनमानी से नाराज लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
शहर में कई निवेशक घर नहीं मिलने से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बिल्डर की मनमानी के चलते सोसायटी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं
नोएडा। शहर में कई निवेशक घर नहीं मिलने से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर बिल्डर की मनमानी के चलते सोसायटी के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल, रविवार को सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ एवेन्यू सोसायटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।
सोसायटी के लोगों का आरोप है कि बिल्डर मैनेजमेंट के नाम पर उनसे अधिक पैसा वसूल रहा है। लोगों का कहना है कि बिल्डर इनसे मेंटेनेंस के नाम पर अधिक पैसे वसूलता है जिसकी एवज में इन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली समय पर नहीं मिलती। वहीं बिजली के पैसे लेकर भी बिजली काटने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा बिल्डर ने सोसायटी में गंगा वॉटर की सप्लाई देने की बात कही थी, लेकिन सप्लाई के द्वारा सोसायटी जो पानी दिया जाता है वह नहाने तक योग्य नहीं है।
वहीं लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा बिल्डर की शिकायत डीएम, एसएसपी, रेरा जैसे तमाम ऑफिसों में करने के बावजूद भी बिल्डर लगातार अपनी मनमानी कर रहा है। इसलिए अब बिल्डर की मनमानी से तंग आकर हम लोगों को प्रोटेस्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ा और अपने परिवार के साथ सोसायटी के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे राकेश ने बताया कि अभी तक सोसायटी अंडर कंस्ट्रक्शन है और फिर भी हम लोग मजबूरन यहां सोसायटी में रह रहे हैं।


