सिरसा में कोरोना मरीजों के लिए रोडवेज की 4 बसें बनाईं एम्बुलेंस
हरियाणा के सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अनोखी पहल करते हुये बस वर्कशॉप परिसर में रोडवेज बसों में स्पेशल एम्बूलेंस तैयार करा रहा है

सिरसा। हरियाणा के सिरसा जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन अनोखी पहल करते हुये बस वर्कशॉप परिसर में रोडवेज बसों में स्पेशल एम्बूलेंस तैयार करा रहा है। लॉकडाउन के चलते फिलहाल बसों का आवागमन बंद है।
सिरसा रोडवेज डिपो महाप्रबंधक खूबीराम कौशल ने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार प्रबंध शुरू कर दिए गए हैं। चार बसों को एम्बूलेंस बनाने का कार्य चल रहा है। एक बस तैयार हो चुकी है।
चारों बसों में 16 मरीजों के लिए व्यवस्था होगी। बस एम्बूलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर नागरिक अस्पताल के सिविल सर्जन द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। इन बसों के एम्बूलेंस में परिवर्तित होने के बाद क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल तक लाने में सहायता मिलेगी।
वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों को एम्बुलेंस मुहैया कराने के लिए निजी एम्बुलेंस चालकों को किराया निर्धारित करने के आदेश भी जिला प्रशासन ने दे दिए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत दिन रात सड़कों पर एम्बुलेंस दौड़ रही हैं।


