अगले 5 साल की दिशा तय करेगा बजट : सुक्खू
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेश किए गए बजट को अगले पांच साल की दिशा को तय करने वाला बजट करार दिया है

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पेश किए गए बजट को अगले पांच साल की दिशा को तय करने वाला बजट करार दिया है। इस बजट में हिमाचल के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे प्रदेश की जलवायु को बचाने के लिए ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने वाला बजट पेश किया है। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ.साथ युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को 2025 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए युवाओं को सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जंगली जानवरों की वजह से लोगों ने खेती करना बंद कर दिया है। इससे प्रदेश की उपजाऊ भूमि बंजर हो चुकी है। प्रदेश के युवा अपनी बंजर हो चुकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा खुद की बिजली पैदा कर सकते हैं और बिजली बोर्ड को उसे बेचकर अच्छी आय कमा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार ई व्हीकल खरीदने के लिए सब्सिडी 50 लाख रुपए से लेकर 50 फीसदी तक की सब्सिडी का लाभ का लाभ देगी।
श्री सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी के ऑफिस को ई.ऑफिस बनाने के लिए सरकार ने 1000 करोड रुपए की अलग से व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में ग्रीन कॉरिडोर के लिए टेंडर कॉल करने किए हैं। चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए युवाओं को 50 फीसदी तक की सब्सिडी की सुविधा का लाभ दिया जाएगा।


