मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से
मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 16 मार्च से आरंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेगा

भोपाल। मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 16 मार्च से आरंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। इस 29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल सत्रह बैंठकें होंगी। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गयी है। विधानसभा में इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2020-2021 का बजट प्रस्तुत होगा तथा शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 4 मार्च तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 मार्च तक प्राप्त की जाएंगी।
इसके अलावा स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 9 मार्च से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।
मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह पंचम सत्र होगा।


