बजट सामाजिक उद्देश्यों और राष्ट्रीय हितों के अनुरूप : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट को महज आंकड़ों की बाजीगरी होने के आरोपों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि यह सामाजिक आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने वित्त वर्ष 2020-21 के आम बजट को महज आंकड़ों की बाजीगरी होने के आरोपों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि यह सामाजिक आकांक्षाओं को पूरा करने वाला और राष्ट्रीय हितों के अनुरूप है।
भाजपा के विनय सहस्रबुद्धे ने राज्यसभा में आम बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि विपक्ष को लोकलुभावनी और वोट बटाेरने की राजनीति से बाहर आना चाहिए और सामाजिक उद्देश्यों तथा राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम बजट में आम लोगों का ध्यान रखा गया है और समाज के प्रत्येक तबके के हितों की रक्षा की गयी है। सरकार की आर्थिक नीति सही दशा में हैं और वह राजकोषीय घाटे, चालू खाता घाटा और वित्तीय घाटे को नियंत्रित करने में कामयाब रही है।
उन्होेंने हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के निजीकरण का उल्लेख करते हुए कहा कि यह बेहद सफल रहा है। विपक्ष को विनिवेश की परंपरागत आलोचना से बचना चाहिए और बदलती हुई परिस्थितियों के अनुरुप सोचना चाहिए। उन्होेंने कहा कि सरकार ने समाज में दलितों के कल्याण की दिशा में काम किया है आैर उन्हें उद्यमी बनाया जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने कहा कि अर्थव्यवस्था की हालत बहुत बुरी है अौर लोग बेरोजगार हो रहे हैं। सरकार निजीकरण कर रही है जिससे श्रमिक जगत में असुरक्षा का माहौल है। सरकार तात्कालिक जरुरतों को पूरा करने के लिए सरकारी उपक्रमों को बेच रही है।


