बजट पेश करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती,क्या बजट में मिलेगी जनता को राहत ?
मोदी सरकार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है.

मोदी सरकार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है...ये बजट मोदी सरकार के लिए आजादी से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा चुनौतियों भरा होगा... ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में महामारी को आए हुए करीब एक साल हो गया है, जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान हुआ है..जिसकी भरपाई के लिए जनता ने सरकार से काफी उम्मीद लगा रखी है...तो किस सेक्टर में क्या है मांग... अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बदहाल, बेरोजगारी से लोगों का बुरा हाल...महंगाई ने कर दिया जनता को बेहाल...अब एक ही उम्मीद है सरकार करेगी मालामाल...इस आस के साथ लोगों ने अब केवल मोदी सरकार पर विश्वास जता रखा है...लेकिन ये उम्मीदें मोदी सरकार को मुश्किल में डाल रही हैं...क्योंकि महामारी की वजह से ये बजट आजादी से लेकर अब तक का सबसे ज्यादा चुनौतियों भरा होने वाला है,,,दरअसल लोगों ने सोचा है कि इनकम टैक्स में जो स्लैब हैं, उसमें मिलने वाली छूट में एक लाख रुपये तक की बढ़ोतरी होगी...यानी करदाताओं को एक लाख रुपये तक की आयकर छूट मिल सकती है...वहीं नौकरीपेशा लोगों के लिए ये साल काफी खराब रहा है ऐसे में उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन पेश होने की उम्मीद जताई है...लोगों ने हाउसिंग लोन पर भी छूट सीमा की मांग की है...अन्नदाताओं की बात करें, तो बजट 2021 में किसानों ने सुविधाओं की मांग की है...उनका कहना है कि कम ब्याज पर लोन की व्यवस्था होनी चाहिए...क्योंकि उनकी ब्याज दर थोड़ी ज्यादा है। साथ ही, जिन अन्नदाताओं के पास जमीन के छोटे टुकड़े हैं, उनके लिए भी कुछ सुविधाओं की जरुरत है...मेडिकल सुविधाओं की बात करें, नए अस्पतालों के लिए भी राशि आवंटित करने की भी मांग की गई है...रेलवे बजट भी अब आम बजट का हिस्सा होता है…इसमें कई नई सुपरफास्ट ट्रेन चलने की उम्मीद जताई गई है...अब जनता तो सरकार से हर सेक्टर में काफी उम्मीदें लगाई बैठी है...ऐसे में देखना होगा कि क्या सरकार इस पर खरी उतर पाती है या नहीं


