बजट 2019 : टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पेश कर रहे हैं अंतरिम बजट

नई दिल्ली । मोदी सरकार आज संसद में अंतरिम बजट पेश करेगी। बजट लोकसभा की कार्यवाही शुरू। इस बार कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल बजट की घोषणाएं करेंगे। संसद की कार्यवाही शुरू हुई
इंतजार की घड़ियां समाप्त, लोकसभा की कार्यवाही शुरू, बजट पेश करने के लिए खड़े हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश शुरु होने से पहले अरुण जेटली की अच्छी सेहत की कामना करता की और आगे कहा ,नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दी
वित्त मंत्री ने देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है, गरीबों के लिए शैक्षणिक संस्थानों और नौकरियों में 10 फीसदी आरक्षण। इन संस्थानों में 25 फीसदी सीटों में वृद्धि की जाएगी ।
वित्त मंत्री ने बताया ग्रैच्युअटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की गई
उन्होंने बताया पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा, 15 हजार रुपये तक कमाने वाले 10 करोड़ श्रमिकों को योजना का लाभ:
गोयल ने बताया कम आमदनी वाले श्रमिकों को गारंटीड पेंशन देगी सरकार, 100 रुपये प्रति महीने के अंशदान पर 60 साल की आयु के बाद 3000 रुपये प्रति माह पेंशन की व्यवस्था
मनरेगा के लिए 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपये देने का प्रावधान, प्रधानमंत्री सड़क योजना को 19 हजार करोड़ रुपये
सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना लॉन्च की है
गोयल ने बजट 2019 में बताया इंटरनेट डाटा खर्च में 50 गुना बढ़ोतरी हुई ।अगले 5 साल में 1 लाख डिजिटल गांव बनेंगे
लोकसभा में साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते समय गोयल ने कहा,टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 5 लाख की गई ,5 लाख रुपये तक सालाना कमाने वालों को टैक्स नहीं भरना होगा
टैक्स देने वालों की संख्या 80 फीसदी बढ़ी
गोयल ने बताया 24 घंटे में IT रिटर्न की प्रोसेस पूरी होगी
12 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जमा हुआ


