बीटीएस ग्रुप जिसने पूरी दुनिया को बनाया अपना दीवाना
इन सभी बातों को सच करके दिखाया साउथ कोरिया के म्यूजिक बॉय बैंड बैंगटन ब्वायज ने

नई दिल्ली। कहते हैं कि कड़ी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। अगर आप दृढनिश्चय करके आगे बढ़ते हैं तो कामयाबी एकदिन आपके कदम जरूर चूमती है। इन सभी बातों को सच करके दिखाया साउथ कोरिया के म्यूजिक बॉय बैंड बैंगटन ब्वायज ने।

यह नाम शायद आपको जाना माना ना लगे लेकिन जनाब यह विश्वास माने यह नाम कई देशों में इतना विख्यात है जितना की हमारे पीएम नरेंन्द्र मोदी जी का है।



आप में से कई जानते हो और अगर ना जानते हों तो आपका परिचय कराते हैं बॉय बैंड बैंगटन ब्वायज से जो अपने शॉर्ट नेम बीटीएस से जाने जाते है। बीटीएस साउथ कोरिया का एक बॉय बैंड है जिसमें सात मेंम्बर है। इन सात में तीन रैपर और चार वोकल लाइन के मेंम्बर हैं और डांस में सब एक से बढ़कर एक हैं।







आपको बता दें कि आर्मी शब्द सिर्फ सेना के लिए नहीं बीटीएस के चाहने वालों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। बीटीएस अपने फैंस को आर्मी (A.R.M.Y) के नाम से पुकारते हैं जो पूरे दुनिया में फैले हैं। बीटीएस और आर्मी का रिश्ता किसी रोमियो जूलियट से कम का नहीं है। बीटीएस दुनिया को भूला सकते हैं लेकिन अपने प्रशंसको यानी कि आर्मी को नहीं भूला सकते।
बीटीएस पिछले पांच साल से अपने म्यूजिक करियर में एक्टिव हैं। 13 जून 2013 में बीगहिट इंटरटेंमेंट कम्पनी के अन्दर इन्होनें अपना पहला गाना जारी किया जिसका नाम था ‘नो मोर ड्रीम’। बीटीएस ने कई गाने गाए लेकिन 2017 में ‘DNA’ गाने ने बीटीएस को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया।
'DNA’ गाने ने बीटीएस को साउथ कोरिया के ब्वाय बैंड से उपर उठकर एक नई पहचान दिलाई और K-POP शब्द को प्रचलित कर दिया। DNA के साथ –साथ बीटीएस के अन्य गाने है जो आपको सुनना जरूर चाहिए— माइक ड्राप (MIC Drop), डेंजर (DANGER), ट्रूथ अनटोल्ड(TRUTH UNTOLD) , मैजिक शॉप (MAGIC SHOP) , एपीफेनी (EPIPHANY) सिंगुलैरिटी (SINGULARITY), और बटरफ्लाइ (BUTTERFLY ) । यह तो कुछ गीने चुने गाने है आप सभी गानें को एकबार सुनें तब शायद पता चले कि यह इतने विख्यात क्यों हैं।
फिलहाल इनका नया गाना आइडल (IDOL) जिसमें उन्होनें अमेरिका की लेडी रैपर निकी मिनाज के साथ गाया है धूम मचा रहा है। यह गाना उनके एल्बम 'लव योरसेल्फ' का है।



