प्रश्न-पत्र का कोड़ बदलने से बीटेक छात्र परेशान
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत नॉलेज पार्क के कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है, परीक्षा के दूसरे दिन छात्रों का सर उस समय जब उन्हें मिले प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत प्रश्न

ग्रेटर नोएडा। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत नॉलेज पार्क के कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है, परीक्षा के दूसरे दिन छात्रों का सर उस समय जब उन्हें मिले प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का पूछा गया था। शुक्रवार को बीटेक चतुर्थ वर्ष (7वे सेमेस्टर) का डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम का पेपर था।
स्काई लाइन के छात्रों का सेंटर गलगोटिया कॉलेज में था, परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने शिकायत की है उनके डिस्ट्रिब्यूटेड सिस्टम के प्रश्नपत्र में 30 प्रतिशत प्रश्न बाहर पूछे गए थे। छात्रों के मुताबिक उन्हें एनसीएस 701 कोड को पढ़ाया गया था, जबकि आज उन्हें ईसीएस 701 कोड का प्रश्नपत्र थमा दिया गया।
इसकी शिकायत छात्रों ने कक्ष निरीक्षक से किया, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। उधर परीक्षा केंद्र के नियंत्रक ने शिकायत न मिलने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन से भी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला।
नॉलेज पार्क के करीब 12 कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, कुछ केंद्र व्यवस्थापक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बीटेक चतुर्थ वर्ष के सीएस ब्रांच के प्रश्नपत्र के कोड में गलती थी उसको विवि प्रशासन से बातकर ठीक करा लिया गया, आउट ऑफ कोर्स के बारे में छात्रों ने कुछ नहीं कहा। उनका कहना था हो सकता है जिन बच्चों को समस्या हुई है उन्हें वह विषय पढ़ाया ही नहीं गया हो।


