कांशीराम की 12वीं पुण्यतिथि पर लखनऊ में विशाल रैली करेगी बसपा
नौ अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राजधानी लखनऊ में विशाल रैली आयोजित करेगी

लखनऊ। नौ अक्टूबर को पार्टी संस्थापक कांशीराम की 12वीं पुण्यतिथि के मौके पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) राजधानी लखनऊ में विशाल रैली आयोजित करेगी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा के लिये औपचारिक प्लेटफार्म तैयार करने की गरज से यह रैली काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस मौके पर बसपा प्रमुख मायावती समर्थकों को संबोधित करेंगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर के कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि कांशीराम इको गार्डन में आयोजित इस रैली में दो लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। हर मंडल के पदाधिकारी को रैली को सफल बनाने के लिये अपने क्षेत्र से लोगों को लाने के दिशा निर्देश दिये गये है।
उन्होने बताया कि इस मौके पर पार्टी प्रमुख के मौजूद रहने की पूरी संभावना है हालांकि उनके शामिल होने की आधिकारिक घोषणा अभी नही की जा रही है। गौरतलब है कि कांशीराम का देहावसान नौ अक्टूबर 2006 को हो गया है। उनकी स्मृति में पार्टी मुखिया मायावती तकरीबन हर साल रैली का आयोजन करती रही है।


