बसपा युवा विंग के नाम से सदस्यता शुल्क वसूलने वाली वेबसाइट है फर्जी: मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समर्थकों से पार्टी की युवा विंग के नाम से सदस्यता शुल्क वसूलने वाली फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आने की अपील की है

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समर्थकों से पार्टी की युवा विंग के नाम से सदस्यता शुल्क वसूलने वाली फर्जी वेबसाइट के झांसे में न आने की अपील की है।
मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा खुद को बसपा समर्थक कहने वाला देवाशीष जरारिया नामक एक व्यक्ति बसपा युवा फ्रंट के नाम से एक वेबसाइट का संचालन कर रहा है। वह खुद को बसपा का सदस्य बताते हुये पार्टी के लिये देशभर से यूथ को जोड़ने की बात कह रहा है और सदस्यता के लिये शुल्क वगैरह भी लिया जा रहा है।
उन्होने कहा कि बसपा हर स्तर की कमेटी में लगभग 50 प्रतिशत युवाओं को रखती है। इसलिये पार्टी को अलग से कोई भी बसपा यूथ फ्रन्ट बनाने की जरूरत नहीं है। पार्टी में किसी भी प्रकार की विंग, युवा मोर्चा, स्टूडेन्ट विंग या महिला मोर्चा नहीं बनाया गया है और ना ही किसी व्यक्ति को इस तरह की कोई शाखा या संस्था बनाने के लिये अधिकृत किया गया है।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि खबरिया चैनलों में बसपा का पक्ष रखने के लिये सिर्फ वरिष्ठ नेता सुधीन्द्र भदौरिया ही अधिकृत हैं।


