बसपा ने जारी की 100 प्रत्याशियों की सूची
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 403 सीटाें में से आगामी 11 फरवरी से शुरु होने वाले चुनाव के लिए अपने 100 उम्मीदवारों के नाम की सूची का एलान कर दिया है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा की 403 सीटाें में से आगामी 11 फरवरी से शुरु होने वाले चुनाव के लिए अपने 100 उम्मीदवारों के नाम की सूची का एलान कर दिया है।
पार्टी की यहां जारी उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची में सहारनपुर जिले के बेहट विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद इकबाल, नकुड़ से नवीन, सहारनपुर नगर से मुकेश दीक्षित, सहारनपुर ग्रामीण (सामान्य-सु) से जगपाल सिंह, देवबन्द से माजिद अली, रामपुर से मनिहारन (सु) रवीन्द्र कुमार मोल्हू, गंगोह से महिपाल सिंह, शामली जिले के कैराना सीट से दिवाकर देशवाल, थाना भवन से अब्दुलराव वारिस, शामली क्षेत्र से मोहम्मद इस्लाम को प्रत्याशी घोषित किया है।
मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना सीट से श्रीमती सैय्यदा बेगम, चरथावल से नूर सलीम राणा, पुरकाजी (सु) से अनिल कुमार, मुजफ्फरनगर शहर से राकेश कुमार शर्मा, खतौली से शिवान सिंह सैनी, मीरापुर से नवाजिस आलम खान को मेरठ जिले के सिवालखास विधानसभा सीट से नदीम अहमद, सरधना से हाफिज मोहम्मद इमरान, हस्तिनापुर (सु) योगेश वर्मा , किठौर से गजराज सिंह ,मेरठ कैन्ट से सतेन्द्र सोलंकी, मेरठ शहर से पंकज जौली, मेरठ दक्षिण से हाजी मोहम्मद याकूब को उम्मीदवार बनाया है।


