सपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अटकलों को बसपा ने किया खारिज
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में सपा के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अटकलों को बसपा ने सिरे से खारिज कर दिया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों को समर्थन देने की अटकलों को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सिरे से खारिज कर दिया है।
बसपा में मीडिया का काम देखने वाले परेश मिश्रा ने कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
यह सही है कि पार्टी की बैेठकें हुई हैं, लेकिन उसमें इस तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।
बसपा में कार्यकर्ताआें से मशविरा कर पार्टी अध्यक्ष मायावती ही निर्णय लेती हैं।
कयास लगाये जा रहे थे कि बसपा ने गोरखपुर और फूलपुर में सपा उम्मीदवारों को समर्थन दे दिया है।
बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती है, इसलिये इस कयास को ज्यादा बल मिला।
हालांकि, राजनीतिक प्रेक्षक मानते हैं कि दोनों दलों के एक साथ आने पर पिछड़े, दलित और मुसलमानों का बेहतरीन ‘काम्बिनेशन’ बनेगा।
इन तीनों की आबादी राज्य में करीब 70 फीसदी है। तीनों एक मंच पर आ जाएंगे तो भाजपा के लिये मुश्किल हो सकती है।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं हासिल हुई थी, जबकि सपा मात्र पांच सीट जीत सकी थी।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा केवल 47 सीटों पर जीती थी जबकि बसपा 19 सीटों पर ही सिमट गयी थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कुल 403 और लोकसभा की 80 सीट हैं।


