Begin typing your search above and press return to search.
बसपा के नेता जयकरण वर्मा कांग्रेस में शामिल
उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर चल रही कांग्रेस के हाथों को आज मजबूती मिली जब बसपा वरिष्ठ नेता जयकरण वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता हासिल की।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर चल रही कांग्रेस के हाथों को आज मजबूती मिली जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता जयकरण वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की मौजूदगी में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता हासिल की।
पार्टी प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि वर्मा फिरोजाबाद जिले में बसपा के क्षेत्रीय समन्वयक थे। बब्बर ने बसपा नेता का पार्टी में स्वागत करते हुये कहा “ कांग्रेस वर्मा को पूरा सम्मान देगी जो आज हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुये हैं। ”
इस मौके पर वर्मा ने कहा “ कांग्रेस देश की ऐसी इकलौती पार्टी है जिसे जनता की परवाह है। कांग्रेस सांप्रदायिक और जातिवादी सोच से विरत रहते हुये समाज के गरीब तबके की सच्ची हिमायती है। ”
Next Story


