मप्र में बसपा से गठबंधन कांग्रेस के लिए मददगार : दिग्विजय
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने से कांग्रेस को मदद मिलेगी

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि आगामी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने से कांग्रेस को मदद मिलेगी। एनडीटीवी को दिए साक्षात्कार में उन्होंने बसपा के साथ गठबंधन के पक्ष में बयान दिया और कहा कि इससे राज्य के कुछ क्षेत्रों में दलित मतों को हासिल करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा, "अगर मध्यप्रदेश में चुनाव के परिणामों के आधार पर गठबंधन को देखे.. मुरैना क्षेत्र से ग्वालियर क्षेत्र और सागर क्षेत्र से रीवा क्षेत्र तक, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा क्षेत्र है, जहां बसपा को 10-30,000 वोट मिलते हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर आप इन वोटों को देखें तो ये वोट मुख्य रूप से दलितों के हैं..जो 1952 से कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं.. अगर हमारे पास बसपा के साथ चुनाव पूर्व रणनीतिक गठबंधन होगा, तो इससे निश्चय ही मदद मिलेगी।"
प्रणब मुखर्जी के आरएसएस मुख्यालय में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "पूर्व राष्ट्रपति ने आरएसएस के उसके ही गढ़ में चुनौती देकर काफी हिम्मत का काम किया है और जो कुछ भी उन्होंने कहा वह 'आरएसएस के मूल आधार' पर हमला था।"


