Top
Begin typing your search above and press return to search.

नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के अमर्यादित बयान से खफा बसपा ने दर्ज कराया मामला

 उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बडे नेताओं के प्रति अमर्यादित बयान देने के मामले के खिलाफ मामला दर

नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ के अमर्यादित बयान से खफा बसपा ने दर्ज कराया मामला
X

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बडे नेताओं के प्रति अमर्यादित बयान देने के मामले के खिलाफ मामला दर्ज करने की धूमनगंज थाने में तहरीर दी गयी है।

सिविल लाइंस क्षेत्राधिकारी श्रीशचंद्र ने आज यहां बताया कि बसपा के क्षेत्रीय समन्वयक अशोक कुमार ने नंदी पर बसपा सुप्रीमों मायावती पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए कल धूमनगंज थाने में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार नंदी ने सुश्री मायावती को सूपर्णखा बताया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल तहरीर ले ली है लेकिन अभी मंत्री के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि गत रविवार को धूमनगंज थाना क्षेत्र में प्रीतमनगर के दुर्गापूजा पार्क में भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री डा सिद्धार्थनाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा एवं जिले के प्रीाारी मंत्री आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, महापौर अभिलाषा नंदी, प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक, भातपा अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बिनोद सोकर समेत अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

मंच पर आसीन नेताओं ने अपने भाषण में प्रदेश में विकास, सुशासन, भ्रष्टाचार और अराजकता पर अंकुश जैसे मुद्दों पर जोरशोर से बयानबाजी की। उनका कहना था कि भाजपा बिना किसी भेद-भाव के सर्भी वर्गो के विकास के लिए काम करती है जबकि दूूसरे दल उन्हें जाति-धर्म के नाम पर वोटबैंक के तराजू में तौलते है।
मोदी और योगी सरकार की नीतियों से समाज के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को भी इसका लाभ मिल रहा है जैसे सकारात्मक बयान किये।

प्रदेश स्टांप एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ की जब बारी आयी तो उन्होंने विपक्षी दल सपा और बसपा पर जहर बुझे तीरों से हमला करना शुरू कर दिया।
उन्होंने मंच से अपने बयान में कहा कि कलियुग में रावण का जन्म मुलायम सिंह यादव के रूप में हुआ है। बसपा सुप्रीमो मायावती को सूपर्णखा, शिवपाल सिंह यादव कुंभकर्ण और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मेघनाथ कहकर सम्बोधित किया।

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को रावण, शिवपाल सिंह यादव को कुंभकर्ण और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मेघनाथ कहे जाने से नाराज आक्रोशित समाजवादी छात्र सभा (सछास)के कार्यकर्ताआें ने कल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। कार्यकताओं ने चेतावनी दी है कि यदि श्री नंदी ने अपने कथित बयान पर माफी नहीं मांगी तो सछास और पार्टी कार्यकर्ता सडकों पर उतरने को मजबूर होंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it